अल्मोड़ा। सल्ट से भाजपा विधायक महेश जीना एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनके सुर्खियों में रहने की वजह वायरल ऑडियो है। सोशल मीडिया में उनका एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक व्यक्ति से गाली गलौच करते सुनाई दे रहे हैं।
छह मिनट से अधिक का यह वायरल ऑडियो सल्ट के मरचूला कूपी में 4 नंवबर को हुए भीषण बस दुर्घटना के एक दिन बाद का बताया जा रहा है। कथित ऑडियो में विधायक महेश जीना एक शख्स जो अपना नाम शंभू लखेड़ा बता रहे हैं उनसे बात कर रहे हैं। ऑडियो में विधायक शख्स पर आरोप लगाते हुए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बेवजह परेशान करने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। इसके बाद व्यक्ति विधायक को धमकी भरे अंदाज में कहता है कि आप जानते नहीं है हम कौन है, आपकी तानाशाही दो साल की है। व्यक्ति ऑडियो को वायरल करने की बात भी कह रहा है। इसके बाद विधायक अपना आपा खो देते है। और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते सुनाई दे रहे हैं। यह ऑडियो अब सोशल मीडियो में आग की तरह फैल गया है। साथ ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि, इंडिया भारत न्यूज इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इस पूरे मामले में विधायक महेश जीना ने कहा कि राजनीतिक षड़यंत्र के तहत यह ऑडियो वायरल किया गया है। ऑडियो में कांट छांट कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई है। विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा सल्ट हादसे के अगले दिन देर शाम एक व्यक्ति द्वारा उन्हें शराब पीकर कॉल की गई थी। जो कि उनकी विधानसभा का नहीं है। और उनके प्रतिद्धंदी का खास आदमी है। विधायक ने कहा कि उन्होंने मामले में एसएसपी से मौखिक शिकायत की है। अभी वह दिल्ली में है जल्द ही सल्ट पहुंचकर वह संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए थाने में लिखित तहरीर देंगे। वही, इस मामले में दूसरे पक्ष से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।
एसएसपी देवेंद्र पींचा ने कहा कि विधायक महेश जीना द्वारा मौखिक शिकायत की गई हैं। मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
India Bharat News Latest Online Breaking News