Breaking News

सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप: उत्तराखंड के तन्मय व आदित्य की जोड़ी ने जीता गोल्ड

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: जम्मू कश्मीर में हुई योनेक्स सनराइज सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के अंडर-13 आयु वर्ग के डबल्स में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।

27 से 30 नवंबर तक जम्मू कश्मीर में सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। अंडर-13 आयु वर्ग में देहरादून के आदित्य सिंह नेगी और हल्द्वानी के तन्मय वर्मा की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के गौथम एस नायर व सिद्धार्थ एस नायर की जोड़ी को 21-12, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में इस जोड़ी ने तेलंगाना के कृष्ण पुपाला व चिन्मय वानखेड़े की जोड़ी को 21-12, 23-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की इस जोड़ी ने तेलंगना के विदिथ रेड्डी चौटाकुरी व चेतन शौर्य शामला की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-17, 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। टीम के साथ कोच भूपेश बिष्ट व पल्लव जोशी थे।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार, अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, कोच डीके सेन, लोकेश नेगी व सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी।

तन्मय वर्मा और आदित्य सिंह नेगी वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी बैंगलोर में प्रशिक्षण ले रहे है और अंडर-13 आयु वर्ग में देश की नंबर एक जोड़ी है।

Check Also

अल्मोड़ा में यहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला सड़ा-गला शव, सनसनी

अल्मोड़ा। जिले में रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव मिलने …

preload imagepreload image
14:11