Breaking News
Oplus_131072

Syed Modi International:: लक्ष्य सेन बने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन के चैंपियन, सिंगापुर के शटलर को एकतरफा हराया

अल्मोड़ा। पेरिस ओलंपिक की निराशा के बाद लक्ष्य सेन ने दमदार वापसी करते हुए सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की। रविवार को खेले गए फाइनल मैच में 23 वर्षीय खिलाड़ी ने सिंगापुर के जिया हेंग जेसन तेह को 31 मिनट तक चले मुकाबले में 21-6, 21-7 से हराया। यह पहला मौका है जब लक्ष्य ने इस खिताब पर कब्जा जमाया है।

नगर के तिलकपुर वार्ड निवासी लक्ष्य सेन ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में इजरायल के दानिल डुवोवेंको को 21-14, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बनाया। क्वार्टर फाइनल मैच में अपने ही देश के मैसाम लुवांग मैरबा को 21-8, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जहां उन्होंने जापान के शोगो ओगवा को 21-8, 21-14 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

शुरुआती मुकाबलों की तरह पुरुष एकल में लक्ष्य सेन ने फाइनल में भी अपना दबदबा कायम करते हुए पहली बार सैयद मोदी बैडमिंटन का खिताब अपने नाम किया। लक्ष्य ने अपने दमदार प्रदर्शन से मुकाबले को पूरी तरह एकतरफा बना दिया। लक्ष्य ने सिंगापुर के जिया हेंग जेशन तेह पर 21-6, 21-7 से एकतरफा जीत दर्ज की।

लक्ष्य ने यह यह खिताब जीतकर एक बार फिर देश प्रदेश के साथ ही अपने गृह जनपद अल्मोड़ा के लोगों को गौरवान्वित किया हैं। टूर्नामेंट में लक्ष्य के कोच उनके पिता डीके सेन थें।

लक्ष्य की इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, उनके मेंटर प्रकाश पादुकोण, कोच विमल कुमार सहित बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई प्रेषित की है।

उत्तराखंड के विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण आईपीएस अमित सिन्हा ने लक्ष्य की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आयोजित होने वाले आगामी राष्ट्रीय खेलों में पदक तालिका में लक्ष्य का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

लक्ष्य सेन ने पांचवी बार बीडब्लूएफ सुपर स्टार टूर्नामेंट में जीत दर्ज की है। जबकि सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में लक्ष्य पहली बार विजेता बने हैं।

Check Also

श्री कल्याणिका वेद वेदांग संस्कृत विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया प्रवेशोत्सव

अल्मोड़ा। उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद देहरादून के निर्देश पर कनरा, लमगड़ा स्थित श्री कल्याणिका वेद …

preload imagepreload image
13:23