अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने विकास खंड भिकियासैंण का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत सनना में संचालित सिलाई मशीनों का अवलोकन किया। उन्होंने सिलाई मशीनों के उचित उपयोग एवं महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
सीडीओ ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए और अधिक कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक विकास के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम और स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है। इस दिशा में किए जा रहे कार्यों की प्रगति संतोषजनक है और इसे और भी सुदृढ़ करने की आवश्यकता है। उन्होंने सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए और अधिक कार्यक्रम आयोजित करें। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से महिलाओं के विकास और सशक्तिकरण के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
इससे पहले ग्राम पंचायत सनना की शिव शक्ति ग्राम संगठन की महिलाओं ने सीडीओ का तिलक लगाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। यहां बीडीओ, वीडीओ, एनआरएलएम, ग्रामोत्थान सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News