Breaking News
water
water

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: जल जीवन मिशन योजना की जांच के आदेश, डीएम ने जांच कमेटी में नामि​त अधिकारियों को दिए यह निर्देश, पढ़ें पूरी खबर

जन शिकायतों के बाद डीएम ने लिया निर्णय, दो-दो सदस्यीय जांच समितियों का गठन

 

अल्मोड़ा: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन में लगातार गड़बड़ियां सामने आ रही है। इस मामले में जिला प्रशासन के पास कई शिकायतें पहुंची है। जन शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने शत-प्रतिशत कार्य पूरा करने वाली जेजेएम योजनाओं के जांच के आदेश दिए है। डीएम ने गठित कमेटियों के नामित अधिकारियों को विस्तृत जॉच रिर्पोट एक पक्ष के अंदर डीएम कार्यालय को सौंपने के निर्देश दिए है।

डीएम ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सम्पादित कराये जा रहे कार्याें के गुणवत्तापूर्ण एवं मानकों के अनुरूप नहीं होने की समय-समय पर विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त हुई है। जेजेएम जैसी महत्वपूर्ण एवं समयबद्ध योजना के क्रियान्वयन में इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होना कदापि उचित नहीं है। एवं सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के कार्यप्रणाली को प्रभावित करता है। डीएम ने कहा कि जिन योजनाआं में शत-प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, उनकी जांच के लिए अलग-अलग योजना के लिए दो-दो सदस्यीय जांच समितियों का गठन किया गया है।

डीएम ने नामित अधिकारी को संपादित कार्यों की उनकी डीपीआर का अवलोकन कर योजना के शर्तों, मानकों व नियमों के अनुरूप उनकी गुणवत्ता एवं जन आकांक्षाओं के अनुरूप उनकी सार्थकता तथा वर्तमान में पेयजल आपूर्ति की स्थिति आदि के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण कर जांच करने के निर्देश दिए है। डीएम ने कहा कि जांच के दौरान कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है या जन शिकायत की पुष्टि होती है तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिए विस्तृत जांच रिर्पोट एक पक्ष के अंदर डीएम कार्यालय को सौंपे।

डीएम ने नामित अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों व जनता को भी जानकारी देने तथा जांच में उनकी शिकायतों व सुझावों का भी संज्ञान लेने के लिए निर्देश दिए है।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: चुनाव चिन्हों का आवंटन शुरू, किसी को मिला उगता सूरज तो कोई केतली-कुल्हाड़ी लेकर घर गया

पहले दिन जिपं के 72 उम्मीदवारों को मिला अपना निशान, पहले चरण के मतदान के …

preload imagepreload image
04:54