Breaking News

व्यापारी नेताओं ने कहा, धरातल के बजाय सिर्फ कागजों में हो रहा काम, क्वारब समस्या को लेकर CM को भेजा ज्ञापन

अल्मोड़ा। क्वारब डेंजर जोन व कैंची में जाम की समस्या को लेकर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने सोमवार को डीएम को माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। व्यापारियों ने इन समस्याओं से जनता व व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए प्राथमिकता से कार्यवाही करने की मांग की है। व्यापारियों ने सरकार द्वारा शीघ्र कोई कदम नहीं उठाये जाने पर धरना प्रदर्शन व बाजार बंद करने की चेतावनी दी है।

ज्ञापन में कहा कि क्वारब में पहाड़ी दरकने से बार बार हाईवे बाधित हो रहा है। अल्मोड़ा समेत बागेश्वर व चंपावत जिले पर भी इसका व्यापक असर पड़ा है। पर्यटन, ट्रांसपोर्ट समेत अन्य काराबोर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। महंगाई चरम पर पहुंच गई है। व्यापारी नेताओं ने कहा कि जिस तरह के हालात क्वारब में बने है उससे कभी भी हाईवे पूर्ण रूप से बाधित हो सकता है। सरकार व जिला प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। लेकिन पिछले तीन माह से धरातल पर कोई काम नहीं दिखाई दे रहा है। सिर्फ कागजों पर काम हो रहे है। सरकार को चाहिए कि वह यात्रियों व व्यापारियों की दिक्कतों को देखते हुए जल्द वैकल्पिक मार्ग तलाशे पर जोर दें।

व्यापारियों ने क्वारब डेंजर जोन का स्थाई समाधान निकालने के साथ ही काठगोदाम से रानीबाग व भीमताल डायवर्जन तक तथा भवाली से कैंची धाम तक सड़क का चौड़ीकरण करने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी, जिलाध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, दिनेश मठपाल, राकेश तिवारी, अतुल पांडे, अजय वर्मा, शिवराज सिंह बिष्ट, नवीन जोशी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
00:13