Breaking News

एसएसजे यूनिवर्सिटी में छात्रों ने विवि प्रशासन का पुतला फूंका, ये है मांग

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में छात्र लंबे समय से सड़क के सुधारीकरण की मांग कर रहे है। मांग पर कार्यवाही नहीं होने से आक्रोशित छात्रों ने मंगलवार को विवि प्रशासनिक भवन के सामने विवि प्रशासन का पुतला दहन किया। इस दौरान विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

प्रदर्शन स्थल पर छात्रों ने कहा कि परिसर की सड़क लंबे समय से बदहाल बनी हुई है। और सड़क दुर्घटनाओं को दावत दे रही है। छात्रों की ओर से लंबे समय से सड़क सुधारने की मांग की जा रही है लेकिन विवि प्रशासन मांग पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। मांग की अनदेखी का आरोप लगाते हुए विवि प्रशासन का पुतला फूंका। इसके बाद छात्र कुलसचिव कार्यालय पहुंचे। जहां कुलसचिव से मुलाकात कर जल्द सड़क के सुधारीकरण की मांग की गई।

इस दौरान छात्रसंघ के पूर्व महासचिव गौरव भंडारी, उज्ज्वल जोशी, निशांत पांडे, पंकज कनवाल, उज्ज्वल नेगी, आशु रौतेला, पंकज जोशी, गोविंद कुमार, राहुल कुमार, सौरभ कांडपाल आदि मौजूद रहे।

Check Also

Almora:: नगर निकाय चुनाव की तैयारी हुई तेज, आरओ और एआरओ किए नामित

अल्मोड़ा। नगर निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। नगर …