Breaking News

डीडीए के विरोध में गरजे सर्वदलीय संघर्ष समिति के सदस्य, राज्य सरकार पर लगाया हठधर्मिता का आरोप

अल्मोड़ा। जिला विकास प्राधिकरण समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने मंगलवार को गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

धरना स्थल पर वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर हठधर्मिता का आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से समिति आंदोलन कर रही है। समिति द्वारा डीडीए को हटाने की मांग की जा रही है। लेकिन प्रदेश सरकार समिति के मांगों की अनदेखी कर रही है। जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रदेश सरकार को जनभावनाओं से कोई लेना देना नहीं है। समिति सदस्यों ने कहा कि अगर सरकार का यही रूख रहा तो वह आंदोलन को और उग्र करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

यहां समिति के संयोजक व पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, हेम चंद्र तिवारी, ललित मोहन पंत, प्रतेश पांडे, भारत रत्न पांडेय, रोबिन मनोज भंडारी, आनंद बगडवाल, महेश चंद्र आर्या समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Check Also

Almora:: नगर निकाय चुनाव की तैयारी हुई तेज, आरओ और एआरओ किए नामित

अल्मोड़ा। नगर निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन विभाग ने तैयारियां तेज कर दी है। नगर …