Breaking News

एसएसजे विवि की छात्रा आयुषी का पीएचडी के लिए चयन

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में स्थापित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एनआरडीएमएस इन उत्तराखंड से सत्र 2023-24 की एमएससी रिमोट सेंसिंग एंड जीआईएस की छात्रा आयुषी बांगा का चयन थाईलैंड के एआईटी (एशियन इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी) में पीएचडी के लिए हुआ है।

आयुषी के चयन पर विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, विजिटिंग प्रोफेसर, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एनआरडीएमएस इन उत्तराखंड के प्रो. जीवन सिंह रावत, कुलसचिव डॉ देवेंद्र सिंह बिष्ट, जीआईएस के निदेशक डॉ दीपक, डॉ हिमानी बिष्ट, डॉ सरिता पालनी सहित विवि के अधिकारियों एवं परिसरों के प्राध्यापकों ने हर्ष जताया है।

आपको बता दे कि एसएसजे विवि में जीआईएस में एमएससी करने के लिए देश के कई राज्यों से विद्यार्थी आते हैं जिनका समय-समय पर देश एवं विदेश की उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में प्लेसमेंट एवं पीएचडी के लिए चयन होता रहा है।

Check Also

आशिका ने पति आशीष संग रोपा परिणय पौधा, मैती आंदोलन को फिर से किया जीवित

अल्मोड़ा। दुल्हन आशिका ने बाबुल के घर से विदा होने के समय मायके वालों को …