Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: पुलिस व एसओजी नेअवैध शराब का जखीरा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

अल्मोड़ा। पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। टीम ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है। साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

शुक्रवार तड़के थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान जमराड़ी बैंड से करीब दो किमी पहले पुल के पास वाहन संख्या- यूके-01 सीए-0102 पिकप वाहन को रोककर चैक किया। चेकिंग के दौरा वाहन में सवार जीवन कुमार (40) वर्ष पुत्र प्रकाश चन्द्र, निवासी बिलौना, जिला बागेश्वर तथा ललित आगरी (20) पुत्र रमेश आगरी, निवासी एठाड़ भराड़ी कपकोट बागेश्वर के कब्जे से 85 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर थाना धौलछीना में आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज किया गया है। बरामद शराब की कीमत 6 लाख 83,400 रुपये बताई जा रही है।

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …