Breaking News

Danya murder case:: जिस मां ने पाल पोस कर बड़ा किया, उसी को मार डाला… दंग कर देगी मर्डर की वजह

अल्मोड़ा। दन्या थाना क्षेत्र के नैनोली गांव में महिला की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का बेटा है। कलयुगी बेटे ने अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी। हत्यारोपी के पिता द्वारा पुलिस से की गई शिकायत और पुलिस की पूछताछ में हत्या करने की जो वजह सामने आई है उसने हर किसी को सन्न कर दिया। इस सनसनीखेज घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

घटना के बाद हर किसी के ज़हन में एक सवाल उठ रहा है कि क्या कोई बेटा इतना निर्दयी हो सकता है, कि वह अपनी मां की हत्या कर दे? आरोपी ने ये भी नहीं सोचा कि इसी मां ने तो उसे जन्म दिया था। वही, उसे इस धरती पर लेकर आईं। जन्म से लेकर बड़े होने तक उसकी हर डिमांड को पूरा किया। मां ने अपने बेटे को शायद ही कोई तकलीफ दी होगी। लेकिन आज उसका जिगर का टुकड़ा ही मां का हत्यारा बन गया। वो भी किस वजह से, सिर्फ बीड़ी खरीदने के लिए रुपये न देने पर।

पुलिस के मुताबिक नैनोली गांव निवासी 62 वर्षीय गोपुली देवी पति लीलाधर भट्ट और 35 वर्षीय बेटे गोकुल चंद्र भट्ट के साथ गांव में रहती थी। गोकुल आए दिन मां-बाप से झगड़ता रहता था। वह उनके हमेशा ही खर्च के लिए रुपयों की डिमांड करता था। बीते शनिवार गोकुल ने बीड़ी खरीदने के लिए अपने पिता से रुपयों की मांग की। डिमांड पूरी नहीं होने पर गोकुल ने पिता को पीटकर घर से भगा दिया। उसके बाद वह अपनी मां से पैसों की डिमांड करने लगा। मना करने पर कलयुगी बेटे के सिर ऐसा खून सवार हुआ कि उसने मां से मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया।

घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। मृतका के पति लीलाधर भट्ट की तहरीर पर थाना दन्या में आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही थी। रविवार को आरोपी गोकुल भट्ट को दन्या क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

शनिवार देर रात पंचायतनामा की कार्यवाही पूरी कर रविवार को शव का जिला मुख्यालय मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतका के कुल चार बेटे हैं। जिसमें तीन बेटे बाहर रहते हैं।

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि आरोपी अपने परिजनों से बार बार पैसों की मांग करता था। पैसे मांगने को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया। फिलहाल पुलिस घटना के अन्य तथ्यों का भी पता लगा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

Check Also

निकाय चुनाव को लेकर BJP में तेज हुई चुनावी सरगर्मी, प्रभारी ने किया जीत का दावा, कांग्रेस के लिए कही यह बात

अल्मोड़ा। नगर निकायों के ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी के बाद भाजपा …