Breaking News

अल्मोड़ा में सीजन की पहली बर्फबारी, इन इलाकों में बर्फ की फांहे देख रोमांचित हुए लोग, तापमान में गिरावट दर्ज

अल्मोड़ा। जिले में सोमवार को दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदलने से ऊंचाई वाले इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। हल्की बर्फबारी तथा हवाओं ने एकदम से पारा गिरा दिया जिससे क्षेत्र में ठंड में काफी इजाफा हो गया। तापमान गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है। जिले के चौबटिया, स्याहीदेवी, बिनसर, वृद्ध जागेश्वर, शौकियाथल विमलकोट, रूपीकूड़ा, जोलाबाज में इस सीजन का पहला हिमपात हुआ है।

बर्फबारी तथा हल्की बूंदाबांदी से दिन भर लोग ठंड से ठिठुरते रहे। सोमवार सुबह से ही आसमान बादलों से ढका रहा दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली तथा ठंडी हवाओं के साथ बर्फ की फुहारें गिरने लगी। जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 12 व न्यूनतम दो डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूततम तापमान में अन्य दिनों की तुलना में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

लंबे समय से काश्तकार तथा स्थानीय लोग बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। अमूमन नवंबर माह में ही बारिश तथा बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ बल्कि इसकी जगह केवल सूखी ठंड पड़ने से बच्चे और बुजुर्ग सभी सर्दी खांसी, जुकाम और बुखार की चपेट में भी आ रहे थे।

Check Also

पंचायत चुनाव ने गांवों में पकड़ा जोर, सल्ला भाटकोट से जिपं प्रत्याशी शैलजा चम्याल का धुआंधार प्रचार

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार अंतिम चरणों में चल रहा है ऐसे में चुनाव …

preload imagepreload image
08:39