एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे ने आधे रास्ते मे तोड़ा दम
रामनगर। देर रात काशीपुर बुआखाल नेशनल हाइवे स्थित ढिकुली क्षेत्र में पर्वतीय क्षेत्र को जा रहे एक कैंटर से बाइक की भिडंत होने के कारण एक बाइक सवार की मौके पर ही तथा दूसरे युवक की हायर सेंटर रेफर किए जाने के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय अजय नेगी पुत्र हयात नेगी, निवासी गुलार, अल्मोड़ा तथा 22 वर्षीय खीमानंद बुधलाकोटी पुत्र प्रकाश चंद्र बुधलाकोटी निवासी खलाड़ सिमलखा, बेतालघाट रविवार की देर रात मोहान से रामनगर की ओर आ रहे थे। बाइक अजय नेगी चल रहा था। ढिकुली के एक रिजॉर्ट के पास पहाड़ की ओर जा रहे कैंटर संख्या यूके 04सीसी 0222 ने बाइक सवारों काे टक्कर मार दी। हादसे में अजय नेगी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खीमानंदन बुधलाकोटी गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे रामनगर सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया। घायल को ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि दोनों मृतक ढिकुली में ही एक रिजॉर्ट में काम करते थे। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर शवों को उनके परिजनों के सुपुुर्द कर दिया। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करेगी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।