Breaking News

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार का अल्मोड़ा में विरोध, निकाली आक्रोश रैली

अल्मोड़ा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो अत्याचार के विरोध में जिला मुख्यालय में आक्रोश रैली निकाली गई। देवभूमि रक्षा मंच के बैनर तले हुई आक्रोश रैली को अलग-अलग संगठनों का समर्थन मिला। आक्रोश रैली नंदा देवी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर लाला बाजार, मल्ली बाजार, पलटन बाजार होते हुए चौघानपाटा गांधी पार्क पहुंची, जहां पर राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू, बौद्ध और ईसाई अल्पसंख्यक के ऊपर धार्मिक कट्टरपंथियों द्वारा लगातार अत्याचार किया जा रहा है। कट्टरपंथियों द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं का जबरन धर्मांतरण, अपहरण कर उनके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से कोई ठोस कदम उठाने और बांग्लादेश पर अंतरराष्ट्रीय दबाब बनाने की मांग की है। ताकि वहां अल्पसंख्यक सुरक्षित रहें। चेतावनी दी कि अगर हिंदुओं पर हमले जारी रहे तो भारतीय चुप नहीं बैठेंगे।

इस दौरान संयोजक प्रकाश लोहनी, सह संयोजक मनोज सनवाल, धमेंद्र बिष्ट, अमित साह, महेश नयाल, दर्शन रावत, मनीष जोशी, किशन गुरुरानी, त्रिलोचन जोशी, रूप सिंह बिष्ट, मनोज वर्मा, रमेश बहुगुणा, राजेंद्र कनवाल, मंगल बिष्ट, देवाशीष नेगी, प्रेम लटवाल, बीना नयाल, लीला बोरा, रमा जोशी, देवकी रावत, कैलाश शर्मा, रणजीत भंडारी, दीप्ति सोनकर, पीसी रावत, किरन पंत, भगवत सिंह बिष्ट, सरेश कांडपाल, अजीत कार्की समेत कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: गांजा तस्करी कर रहे तीन युवक अरेस्ट, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कही ये बात

अल्मोड़ा। सल्ट पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान तीन युवकों के …