इंडिया भारत न्यूज डेस्क। उत्तराखंड में सड़क हादसे थम नहीं रहे है। पौड़ी जिले से दुखद खबर सामने आई है। गुमखाल के पास द्वारीखाल में एक कार अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सिलोगी गूम-बागी-ब्यासचट्टी मोटर मार्ग पर गुमखाल के पास द्वारीखाल में कार संख्या डीएल 10 सीयू 6560 गहरी खाई में गिर गई। सूचना के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुई। टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
एसडीआरएफ की टीम ने खाई में उतर कर तीनों लोगों के शव को रोप और स्ट्रेचर की सहायता से कड़ी मशक्कत कर सड़क तक पहुंचाया। जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई के लिए शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
बताया जा रहा है कि कार में एक महिला और दो पुरुष सवार थे, जो एक ही परिवार के सदस्य थे। हादसे में विनोद सिंह नेगी पुत्र सोहन सिंह (उम्र 59 वर्ष) व उनकी चम्पा देवी और उनका पुत्र गौरव, निवासी कुठार गांव, पौड़ी गढ़वाल की मौत हो गई।
India Bharat News Latest Online Breaking News