Breaking News
Oplus_131072

कुलपति ने महाविद्यालय शीतलाखेत का किया औचक निरीक्षण, दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में संचालित परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने परीक्षाओं से संबंधित पत्रावलियां देखी।

उन्होंने महाविद्यालय भवन, पुस्तकालय, कक्षा-कक्ष सहित कंप्यूटर कक्षा का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कुलपति ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास सभी कॉलेजों का समान रूप से विकास करना और उत्कृष्टता बढ़ाने के लिए समय-समय पर आर्थिक सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सभी को समुचित रूप से महाविद्यालय के विकास के लिए मिलकर कार्य करना होगा, जो कि उच्च शिक्षा की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा।

इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो ललन प्रसाद वर्मा, डॉ प्रकाश चंद्र जांगी, डॉ खीमराज जोशी, डॉ दिवाकर टम्टा, कमल सिंह बनकोटी, विनोद रतन, दीप चंद्र पाठक, कृपाल सिंह समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Check Also

उत्तराखंड मंत्रीमंडल की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार 11 दिसंबर को उत्तराखंड सचिवालय देहरादून …