Breaking News

SSP की सख्त चेतावनी, कहा नशे के विरुद्ध अभियान में पुलिसकर्मियों की शिथिलता और संलिप्तता पाई गई तो होगी कड़ी कार्रवाई

अल्मोड़ा। पुलिस लाईन सभागार में क्राईम मीटिंग व पुलिस कर्मचारियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें जिलेभर के पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शातिर स्मैक तस्कर को सलाखों के पहुंचाने वाले एसआई सन्तोष तिवारी को पुलिस ऑफिसर आँफ द मंथ चुना गया। साथ ही आठ पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

एसएसपी ने सभी थानों में दर्ज अपराधों, आरोपितों के विरुद्ध कार्यवाही एवं अपराधों के निस्तारण व लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर उनके निस्तारण के लिए निर्देश दिए।
एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि नशे में फंसे युवाओं को चिन्हित करें, जिससे उनकी काउंसलिंग व अन्य चिकित्सकीय परामर्श व उपचार प्रदान कर मुख्य धारा जोड़ा जा सके। साथ ही सभी थाना प्रभारी, एसओजी को नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेंस नीति अपनाकर मादक पदार्थों की बरामदगी व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि, नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिसकर्मियों की लापरवाही और संलिप्तता पाये जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई होगी। एसएसपी ने जवानों की बैरकों का जीर्णोंद्धार कर स्मार्ट बैरक बनाने का प्रस्ताव तैयार कर जल्द प्रस्तुत करने और आगामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत पुलिस बल को तैयार रहने के निर्देश दिये गये है।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह, सीओ विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, प्रतिसार निरीक्षक विजय विक्रम समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …