इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा रहे है। विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर ककाडी खड्ड व चामडचील के बीच एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसमें एक दंपति सवार थे। जिसमें पति की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना पर कालसी थाना पुलिस व एसडीआरएफ तत्काल मौके पर पहुंची और खाई में उतर कर शव को रेस्क्यू किया। एसडीआरएफ अपर उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने कहा कि कार दुर्घटना में मृतक की पहचान 55 वर्षीय माया राम सिंह पंवार, निवासी ग्राम कनबुआ कालसी और घायल महिला सुशीला देवी पत्नी माया राम सिंह पंवार के रूप में हुई है।
घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News