Breaking News
Oplus_0

कच्ची मिट्टी में लगाए जा रहे क्रैश बैरियर, कांग्रेस ने उठाएं सवाल, सरकार का पुतला फूंका

अल्मोड़ा। सल्ट विकासखंड के मरचूला कूपी क्षेत्र में चार नवंबर को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद इन दिनों मरचूला-भैरंगखाल मोटर मार्ग में सुरक्षा के लिहाज से क्रैश बैरियर लगाने का कार्य चल रहा है। कार्य को लेकर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किए हैं। सोमवार को कांग्रेस ने ब्लाक अध्यक्ष डीएस रावत के नेतृत्व में मरचूला में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। साथ ही क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा है।

कांग्रेसजनों ने कहा कि मरचूला भैरंगखाल मोटर मार्ग में जो कच्ची मिट्टी में खोदकर बिना सीमेंट के क्रैश बैरियर लगाए जा रहे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य व कांग्रेस नेता नारायण सिंह रावत ने कहा कि क्रैश बैरियर के निर्माणाधीन कार्यों के दौरान ठेकेदार द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं। उन्होंने डीएम से मामले का संज्ञान लेने की मांग की है।

इसके अलावा ज्ञापन में ग्राम सभा मैणाकोट, जामणी में बाघ के आतंक से निजात दिलाने और पिंजरा लगाने, भैरंगखाल जखल मोटर मार्ग व भ्याड़ी मुनड़ा मोटर मार्ग में डामरीकरण करने, मरचूला भैरंगखाल मोटर मार्ग के डेंजर जोन चिन्हित कर वहां चेतावनी बोर्ड लगाने, पूर्व में चुनाव डयूटी पर लगी टैक्सियों का भुगतान करने की मांग की है।

पुतला दहन व ज्ञापन भेजने वालों में केशव दत्त, हरीश सिंह, केशव दत्त, प्रेम सिंह, राधा देवी समेत कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Check Also

टाइगर सेंसेस: अल्मोड़ा में पहली बार होगी बाघों की गणना, इन क्षेत्रों में चलेगा अभियान, पढ़ें पूरी खबर

-वन विभाग डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के सहयोग से करेगा बाघों की गिनती -WWF के विशेषज्ञों से ट्रेनिंग …