अल्मोड़ा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय बालिका पंचायत कार्यक्रम शुरू हो गया है। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, विशिष्ट अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ. बीना बर्गली व डायट प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
डीएम ने कहा कि आज के समय में बालिकाएं हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं। वें अब किसी सहारे की मोहताज नहीं रह गई हैं। प्रधानमंत्री के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान द्वारा बेटियां काफी हद तक सक्षम हुई हैं। सीईओ अत्रेश सयाना ने कहा कि बालिका पंचायत के माध्यम से बालिकाओं का क्षमता का विकास करना है। डायट प्राचार्य जीएस गैड़ा ने कहा कि बालिका पंचायत का उद्देश्य भारत के निर्माण के लिए बालिकाओं में सभी क्षेत्रों में नेतृत्व कौशल विकसित करना है। जिला स्तर पर विकासखंड से आए बालिका प्रतिभागियों में मांगलिक गीत, गायन, पोस्टर, फैंसी ड्रेस, लोक नृत्य, मेहंदी, कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
यहां डॉ दीपा जलाल, डॉ बीसी पांडे, महेंद्र सिंह भंडारी, दीपचंद पांडे, कमलेश सिराड़ी, प्रकाश चंद्र आर्य, डॉ नीलेश उपाध्याय, डॉ सरिता पांडे, डॉ हेमलता धामी, रमेश सिंह रावत, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह रावत समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News