Breaking News
Oplus_131072

निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी ने संभाला का प्रशासक का कार्यभार, जानिए क्या कहा

अल्मोड़ा। विकासखंड हवालबाग की निवर्तमान ब्लाक प्रमुख बबीता भाकुनी ने बुधवार को प्रशासक के तौर पर पदभार ग्रहण कर लिया हैं। इस दौरान निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के साथ ही विभागीय अधिकारियों ने पदभार संभालने पर उन्हें बधाई दी।

प्रशासक बबीता भाकुनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व पंचायत कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की इस पहल से विकासखंड के अधूरे कार्य को गति मिलेगी। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने ग्राम प्रधानों और ब्लॉक प्रमुखों को प्रशासक के रूप में नियुक्त कर उनकी भावनाओं का सम्मान किया है।

कार्यक्रम में खण्ड विकास अधिकारी सुंदर दरम्यान, गोपाल खोलिया, राजेन्द्र नेगी, पान सिंह, अमित साह, नरेंद्र कुमार, गोविंद सिंह, खड़क सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा में खूब बरसे मेघ, ओले भी गिरे, बिजली व्यवस्था धड़ाम

अल्मोड़ा। जिले में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदल गया। तेज बारिश के साथ …

preload imagepreload image
23:59