अल्मोड़ा। पिछले करीब 10 वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य कर रही ग्रीन हिल्स संस्था द्वारा आयोजित स्वच्छता संकल्प यात्रा का समापन हो गया है। एक माह तक चली इस यात्रा के दौरान संस्था के सदस्यों ने नगर के सभी 40 वार्डो का भ्रमण कर लोगों से मोहल्ले से संबंधित समस्याएं जानी।
बुधवार को पत्रकारों से मुखाबित हुई संस्था की सचिव डॉ. वसुधा पंत ने कहा कि, इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य वार्डवार लोगों की समस्याए जानना और उनके निस्तारण के लिए सुझाव लेना था। इस दौरान करीब चार हजार लोगों से संपर्क किया गया और लोगों ने आवारा पशुओं, बंदरों के आतंक, स्ट्रीट लाईट, सीवर लाईन, गदंगी, शहर में बढ़ते अतिक्रमण, नगर में साफ सुथरे शौचालयों का अभाव, नशे की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही पाताल देवी, एनटीडी, गणेशी गैर एवं राजपुरा, भ्यारखोला की वाल्मीकि बस्तियां एक तरफ सीवर लाइन की कमी से जूझ रहीं हैं, तो दूसरी तरफ उनके घरों का नियमितीकरण उनकी प्राथमिक समस्या है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं व सुझावों को संस्था जिला प्रशासन के सम्मुख रखेगी। ताकि जल्द से इनका निस्तारण हो सके।
प्रेस वार्ता में मंजू पंत, जीवन वर्मा, डॉ जेसी दुर्गापाल, रोहित पांडे, भूपेंद्र वल्दिया, सागर टम्टा, कृष्ण कुमार, रोहित पंत, भूषण पांडे अदि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News