अल्मोड़ा। शासन व जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देश पर परिवहन विभाग ने शनिवार को जिलेभर में ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 70 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई। जबकि दो वाहनों को सीज किया गया है।
जिला मुख्यालय समेत द्वाराहाट, शहरफाटक, रानीखेत भुजान मोटर मार्ग, चौखुटिया में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान ओवरलोडिंग, बिना फिटनेस व टैक्स, पॉल्यूशन, रिफलेक्टर समेत अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 70 वाहनों पर चालानी कार्रवाई की गई।
जिला मुख्यालय में बिना फिटनेस व टैक्स के चल रही एक टैक्सी वाहन व एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज किया गया है। इसके अलावा रानीखेत भुजान मोटर मार्ग में एक यात्री बस ओवरलोड मिली। बस में क्षमता से अधिक दो यात्री सवार थे।
आरटीओ अनीता चंद ने बताया कि यातायात नियमों को दरकिनार करने वाले वाहन चालकों पर परिवहन विभाग सख्ती कर रहा है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की है।