Breaking News
Oplus_131072

पूर्व डिप्टी स्पीकर चौहान के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, विधायक मनोज तिवारी ने कही यह बात

अल्मोड़ा। निकाय चुनाव की तारीख भले ही अभी तय न हुई हो लेकिन सरगर्मियां बढ़ गई है। अल्मोड़ा में निकाय चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। इसी के साथ भाजपा-कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है।

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने हाल ही में कांग्रेस पर लगाए कई आरोपों पर विधायक मनोज तिवारी ने पलटवार किया है। उन्होंने पूर्व विधायक के आरोपों को निराधार और हास्यास्पद बताया है। विधायक तिवारी ने कहा कि, एक ओर भाजपा पार्टी के कुछ नेता यह कहते नहीं थकते कि अल्मोड़ा विस में उन्होंने कई बड़े काम करा दिए है वही, दूसरी ओर पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान तीन साल से विकास कार्य ठप होने की बात कह रहे हैं, वह बताएं कि कहां काम नहीं हो रहे है। उन्होंने कहा कि जहां तक सीवर लाईन की बात है विकास एक सतत प्रक्रिया है, अगर किसी ने योजना के किसी फेज का कार्य किया है तो दूसरे के कार्यकाल में वह कार्य आगे बढ़ेगा। इसमें आरोप-प्रत्यारोप की बात नहीं आनी चाहिए।

विधायक तिवारी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि, सीएम ने प्रदेश के सभी 70 विधायकों से 10-10 योजनाओं के प्रस्ताव मांगे थे। अक्टूबर 2022 में जिले की 10 महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रस्ताव बनाकर उन्होंने सीएम को भेजें। जिसमें अल्मोड़ा बाजार में पटाल युक्त मार्ग, हवालबाग में मिनी स्टेडियम व बाड़ेछीना में पालिटेक्निक भवन को स्वीकृति मिल चुकी है। लोधिया में एफसीआई का भवन बनकर तैयार हो चुका है जल्द ही यह संचालित होने वाला है। इसके अलावा शहर समेत आस पास के कई मोटर मार्गो को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा क्षेत्र के विकास के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं, जो काम अधूरे पड़े है उसे शासन में भेजने का काम किया जा रहा है।

Check Also

Big news

बड़ी खबर: खंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड, 70 करोड़ के घपले का आरोप, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून: शासन ने खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत को निलंबित कर दिया गया है। दमयंती …