अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने कहा कि वह अल्मोड़ा नगर निगम एवं प्रदेश में आसन्न नगर निकाय चुनावों में पार्टी सक्रिय भागीदारी करेगी। कहा कि पार्टी के लोग निकाय चुनाव में यथासंभव भागीदारी करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर जनपक्षी संघर्षशील, ईमानदार उम्मीदवार को समर्थन करने पर भी पार्टी विचार करेगी।
उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने यहां जारी बयान में कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद उत्तराखंड में राज करने वाली पार्टियों ने नगर निकायों का बिना सोचे समझे विस्तार किया है और इस दौर में तमाम निकायों की स्थितियां लगातार खराब हुई हैं जो किसी से छुपा नहीं हैं।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि उपपा अपनी पूरी शक्ति से नगर निकायों को भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी जन भागीदारी व लोकतांत्रिक प्रक्रिया से गुणवत्तापूर्ण विकास के मार्ग पर ले जाने का प्रयास करेगी और राष्ट्रीय पार्टियों के झंडे डंडे, काले धन व तिकड़मों से चुनाव जीतने की प्रक्रिया के खिलाफ जनता को सचेत करेगी। पार्टी ने सभी ईमानदार संघर्षशील, आदर्शवादी युवाओं से नगर निगम चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने व उपपा का सहयोग करने की अपील भी की है।