Breaking News
Oplus_131072

राष्ट्रीय दलों के वर्चस्व को तोड़ने के लिए एकजुट हों संघर्षशील ताकतें: उपपा

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी कार्यालय में रविवार को नगर निगम चुनाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। उपपा ने निकाय चुनाव राज्य की अवधारणा के अनुरूप विकसित करने के लिए जनता से उन्हें राष्ट्रीय दलों की लूट-खसोट की मानसिकता से बाहर निकलने की अपील की।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि राज्य बनने के पिछले 24 वर्षों में हमारे नगर निकाय नागरिक सुविधाओं की कमी, गंदगी, सार्वजनिक स्थानों पर प्रभावशाली अतिक्रमण से जूझ रहे हैं जिसको बदलने के लिए मौलिक व जनपक्षी चिंतन की आवश्यकता है। उन्होंने चुनाव में यथासंभव उम्मीदवार उतारने के साथ राष्ट्रीय दलों के वर्चस्व को तोड़ने के लिए तमाम संघर्षील जमीनी व ईमानदार शक्तियों से एकजुट होने का भी आह्वान किया।

पार्टी ने नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के चयन समर्थन व चुनाव व्यवस्था का संचालन करने के लिए पार्टी के महासचिव एडवोकेट नारायण राम की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया। जिसमें पार्टी की केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंदी वर्मा, मोहम्मद साकिब, धीरेंद्र मोहन पंत, पार्टी की नगर अध्यक्ष हीरा देवी एवं वसीम अहमद शामिल हैं।

उपपा ने कहा कि पार्टी नगर में लोकतांत्रिक गतिविधियों के लिए निशुल्क स्थान उपलब्ध कराने, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक सुविधाएं वह सुरक्षा की व्यवस्था करने अल्मोड़ा जैसे ऐतिहासिक सांस्कृतिक नगरी को पर्वतीय नगर के रूप में सुनिश्चित रूप से विकसित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।

बैठक में राजू गिरी, भावना पांडे समेत अन्य लोग शामिल रहे।

Check Also

Almora:: शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म का आरोपित अरेस्ट, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। युवती से दुष्कर्म करने के बाद फरार चल रहे एक आरोपित को पुलिस ने …