अल्मोड़ा। महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है। ग्रामोत्थान योजना के तहत 18 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ई-रिक्शा संचालन के लिए चुना गया है। महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इन्हें 10 ई-रिक्शा वाहन दिये गए हैं।
रविवार को आरसीएम मॉल से शिखर होटल तक ई-रिक्शा का ट्रायल किया गया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रायल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं की आर्थिकी को मजबूत करने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं को पहले से प्रशिक्षण दिया गया है ताकि वे इस व्यवस्था को सफलतापूर्वक संचालित कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान कुमाऊं की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए छोलिया दलों को भी रवाना किया गया। डीएम ने बताया कि ट्रायल के बाद ई-रिक्शा संचालन का औपचारिक शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा।
कार्यक्रम में सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम सीएम मार्तोलिया, टीटीओ अखिलेश चौहान, प्रबंधक रीप संदीप कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।