हंस फाउंडेशन व वन विभाग का जन जागरूकता अभियान जारी
अल्मोड़ा। हंस फाउंडेशन व वन विभाग द्वारा वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। और लोगों को वनाग्नि के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जा रही है।
इसी क्रम में रविवार को हंस फाउंडेशन ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ रविवार को सोमेश्वर रेंज के केस्ता, सिलानी, टाना सजोली में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जहां ग्रामीणों को वनों के संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कला संगम समिति पौड़ी के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक, जनगीतों के माध्यम से ग्रामीणों को वनों को लेकर जागरूक किया। साथ ही वनाग्नि के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी गई। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों ने वनाग्नि की घटनाओं की रोकथाम के लिए विभाग का सहयोग करने व जंगलों में आग लगने पर इसकी सूचना नजदीकी कंट्रोल रूम में देने की अपील की।
कार्यक्रम में ब्लाक समन्वयक अनीता कनवाल, संदीप छिल्ब्ट, हर्षपति रयाल, वन विभाग के आंनद परिहार, नीरज बिष्ट समेत वन पंचायतों के सरपंच व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News