अल्मोड़ा। जिले में एक 18 वर्षीय युवती से दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आरोप है कि एक अज्ञात युवक जबरन कमरे में घुस गया और युवती से दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसआईटी गठित कर दी गई है। पुलिस की कई टीमें दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित शख्स की तलाश में जुट गई है।
घटना रानीखेत कैंट इलाके की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली निवासी एक युवती कुछ दिन पहले रानीखेत कैंट क्षेत्र में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां आई थी। रविवार देर शाम पीड़िता के रिश्तेदार किसी काम से बाहर गए थे वह कमरे में अकेली थी। रात करीब 10 बजे डोर बेल बजी तो उसने दरवाजा खोला। लेकिन बाहर कोई नहीं दिखा। इसी दौरान पास से एक शख्स आया और उसने पीड़िता का मुंह दबा दिया और उसे घसीट कर कमरे में ले गया।
पुलिस के मुताबिक युवती का आरोप है कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। युवक के मुंह में मास्क लगा हुआ था, वह आरोपित को नहीं पहचान पाई। सोमवार को पीड़िता के परिजनों ने कोतवाली रानीखेत में तहरीर सौंपी।पुलिस ने पीड़िता का एक अस्पताल में मेडिकल कराया। साथ ही तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
सोमवार को एसएसपी देवेंद्र पींचा व एएसपी हरबंस सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया और जरूरी जानकारी जुटाई। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि मामले की जांच के लिए एएसपी हरबंस सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर दी है। साथ ही एसओजी व पुलिस की अन्य टीमें आरोपित की तलाश में जुट गई है। आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।