अल्मोड़ा। वनाग्नि रोकथाम के लिए जागरूकता बढ़ाने को लेकर वन विभाग व हंस फांउडेशन की टीम ने राइंका लोधिया, वन पंचायत चौसली व दूलागांव में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को जागरूक किया।
प्रभागीय वनाधिकारी सिविल सोयम वन प्रभाग प्रदीप कुमार के दिशानिर्देश पर संगम समिति पौड़ी के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक कर छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को वनाग्नि के दुष्प्रभावों, वनाग्नि के कारण व उसकी रोकथाम की जानकारी दी गई।
वन बीट अधिकारी पूनम पंत ने दावानल की घटनाओं से निपटने के लिए ग्रामीणों से वन विभाग को सहयोग करने की अपील की। साथ ही अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आह्वान किया। उन्होंने विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान ग्रामीणों व विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
यहां हंस फाउंडेशन के ब्लॉक समन्वयक चंद्रेश पंत, शंकर कुमार, दीपक ओली, करन कांडपाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।