Breaking News

Bhimtal Bus Accident:: हादसे में मासूम समेत 4 की मौत, बड़ी वजह आई सामने, पढ़ें पूरी खबर

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। नैनीताल जिले के भीमताल में रोडवेज की बस गहरी खाई में गिर गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में चार लोगों (01 बच्चा, 02 महिला, 01 पुरुष) की मौत हो गई। जबकि 21 लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर एसडीआरफ और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की। घायलों को खाई से निकालकर पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक बस में 25 लोग सवार थे।

उत्तराखंड रोडवेज की ये बस हल्द्वानी डिपो की है। जो रोज सुबह हल्द्वानी से 7.30 बजे पिथौरागढ़ को निकलती है। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह छह बजे करीब पिथौरागढ़ से हल्द्वानी को वापसी करती है। बताया जा रहा है कि हल्‍द्वानी की ओर से आ रही बस को बचाने के चक्‍कर में हादसे की शिकार हुई। चारों यात्रियों की मौत मौके पर ही हो गई थी।

उल्लेखनीय है कि बीते चार नवंबर को अल्मोड़ा जिले के सल्ट कूपी में एक बड़ा हादसा हो गया था। इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी। पौड़ी गढ़वाल जिले से रामनगर आ रही बस मरचूला कूपी के पास खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 28 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं आठ लोगों की रामनगर अस्पताल में मौत हो गई थी। जबकि दो लोगों की कुछ दिन बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई थी। इस घटना के बाद सरकार ने पुलिस और परिवहन विभाग के कई अधिकारियों पर कार्रवाई की थी। बार बार हो रहे सड़क हादसों से अब सरकार व परिवहन विभाग पर सवाल उठने लगे हैं।

Check Also

breaking

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा, 5 जवानों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को एक …