अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे में क्वारब के पास बने डेंजर जोन दरक रही पहाड़ी से लगातार मलबा गिर रहा है। यह मार्ग लंबे समय से यात्रियों के लिए खतरे का सबब बना हुआ है। जिसके चलते जिला प्रशासन ने लंबे समय से रात्रि में इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। एक बार फिर मार्ग को रात में बंद करने की समयसीमा बढ़ा दी है।
पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरने से क्वारब पुल के पास सड़क 30 मीटर लंबाई में धंस चुकी है। सड़क क्षतिग्रस्त होने से यहां पर जगह काफी संकरी हो चुकी है। हालात इस कदर पहुंच चुके है कि कभी भी सड़क वाशआउट हो सकती है। सड़क का एक हिस्सा धंस जाने के बाद फिलहाल इस मार्ग में बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद की जा गई है।
जिला प्रशासन ने अब मार्ग के रात्रि में बंद रहने की समयसीमा बढ़ा दी है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आलोक कुमार पांडेय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक यह मार्ग अब 16 जनवरी 2025 तक रात्रि में यातायात के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक मार्ग छोटे व बड़े वाहनों के आवागमन के लिए बंद रहेगा।