अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी नेशनल हाईवे क्वारब के पास सभी वाहनों के आवागमन के लिए बंद हो गया है। शुक्रवार शाम डेंजर जोन के पास सड़क का एक हिस्सा वाशआउट हो चुका है। सड़क की चौड़ाई काफी बच गई है। जिसमें अब छोटे वाहन भी नहीं निकल पाएंगे। इस मार्ग को सभी तरह के वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है।
क्वारब डेंजर जोन के पास लंबे समय से पहाड़ी दरक रही है। पहाड़ी से रूक रूक कर गिर रहे मलबे व पत्थर से करीब 30 मीटर की लंबाई में सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है। एनएच के अधिकारियों के मुताबिक बीते गुरुवार तक सड़क की चौड़ाई करीब तीन मीटर से कम थी। लेकिन 27 दिसंबर यानि शुक्रवार को हल्की बारिश के बाद सड़क का एक हिस्सा धंस कर नदी में जा गिरा। जिससे अब यहां पर सड़क की चौड़ाई दो मीटर से भी कम हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इस मार्ग से अब छोटे वाहनों का निकलना भी संभव नहीं है। जिससे मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सड़क के धंसने से क्वारब से बड़े वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। हालांकि, विभागीय अधिकारियों ने दावा किया था कि दो से तीन दिन में एनएच को बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार कर दिया जाएगा। लेकिन सड़क का हिस्सा पूरी तरह वाशआउट होने से अब सभी वाहनों के लिए मार्ग बंद हो चुका है।
एनएच रानीखेत खंड के अधिशासी अभियंता महेंद्र कुमार ने बताया कि शाम करीब पौन पांच बजे सड़क का बड़ा हिस्सा वॉशआउट हो चुका है। दीवार देने के लिए भी कोई आधार नहीं बचा है। सभी तरह के वाहनों के लिए मार्ग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भू वैज्ञानिकों से बातचीत कर जल्द समस्या का समाधान निकालने के प्रयास किए जाएंगे।