Breaking News

अल्मोड़ा में निकाय चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन पर्चा खरीदने के लिए उमड़े दावेदार

अल्मोड़ा। नगर निगम समेत सभी पांच निकायों में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। पहली मर्तबा हो रहे नगर निगम चुनाव के मेयर पद के लिए पहले दिन तीन व्यक्तियों ने नामांकन फॉर्म खरीदे। जबकि पार्षद के लिए 137 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदें।

चिलियानौला नगरपालिका के अध्यक्ष पद के लिए पहले दिन सात नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई। सभासद के लिए 11 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदे। इसके अलावा भिकियासैंण नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए छह एवं वार्ड सदस्य के लिए छह लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। नगर पंचायत द्वाराहाट में अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा सभासद के लिए 12 नामांकन पत्रों की ब्रिकी। चौखुटिया में अध्यक्ष पद के लिए तीन तथा वार्ड सदस्य के लिए 14 व्यक्तियों ने फॉर्म खरीदे।

पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने को लेकर सुबह सही प्रत्याशियों में भीड़ देखी जा रही थी। महिला और पुरुष प्रत्याशी नामांकन पत्र खरीद कर अपनी तैयारी कर रहे हैं। नामांकन पत्र खरीदने वाले दावेदारों का कहना है कि चुनाव को लेकर काफी उत्साह है। निकाय चुनाव एक साल बाद देरी से हो रहा है। इसके बाद भी ये सभी उत्साहित हैं।

जिला निवार्चन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि मेयर पद के लिए नामांकन शुरू हो गए हैं। 30 दिसंबर तक नामांकन होंगे। 31 से एक जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। दो जनवरी को नाम वापसी का समय है। 23 जनवरी को मतदान होगा। 25 जनवरी को मतगणना होगी। निर्वाचन संबंधित अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …