Breaking News
Oplus_131072

Road accident:: अल्मोड़ा में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, कई घायल

अल्मोड़ा। जिले में साल के पहले दिन एक सड़क हादसा हो गया। जागेश्वर दर्शन के लिए जा रहे यूपी के श्रद्धालुओं की कार खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए। जिसमें चार गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार की सुबह करीब 5 बजे पुलिस को डायल 112 से पेटशाल दलबैंड के पास कार संख्या यूपी 16 ईके-2368 के खाई में गिरने की सूचना मिली। धौलछीना पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें तत्काल घटनास्थल पहुंची। कार सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। घायल दीपक शर्मा, प्रदीप शर्मा निवासी सेक्टर 70 नोएडा तथा अंकित, आशु शर्मा, अमर शर्मा, सुरेश शर्मा एवं सुनील शर्मा, निवासी बरेली, यूपी को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। हादसे में चार घायल गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि कार सवार सभी लोग बरेली से जागेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे की वजह थकान और पहाड़ों में वाहन चलाने का अनुभव न होना बताया जा रहा है।

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …