Breaking News
Oplus_131072

Almora-haldwani highway:: 11 दिन बाद खुला अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे, लोगों ने ली राहत की सांस

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा सहित बागेश्वर, चंपावत व​ पिथौरागढ के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे 11 दिन बाद यातायात के लिए सुचारू हो चुका है। क्वारब के पास सड़क वाशआउट होने से यह मार्ग बंद था।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को करीब दो बजे मार्ग को यातायात के लिए सुचारू करा दिया गया है। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

पिछले 11 दिनों से एनएच की टीम द्वारा क्वारब के पास मशीनों से संकरी जगह पर पहाड़ी का कटान कर चौड़ीकरण किया जा रहा था। डेंजर जोन के पास करीब 200 मीटर तक पहाड़ी दरकी हुई है। यह मार्ग सभी छोटे बड़े वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू कर दिया गया है। लेकिन मार्ग अब भी यात्रियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। अभी भी पहाड़ी से मलबा आने का सिलसिला जारी है। हालांकि, सड़क करीब 6 मीटर तक चौड़ी हो चुकी है।

 

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
00:04