अल्मोड़ा। अल्मोड़ा सहित बागेश्वर, चंपावत व पिथौरागढ के लोगों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे 11 दिन बाद यातायात के लिए सुचारू हो चुका है। क्वारब के पास सड़क वाशआउट होने से यह मार्ग बंद था।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को करीब दो बजे मार्ग को यातायात के लिए सुचारू करा दिया गया है। जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है।
पिछले 11 दिनों से एनएच की टीम द्वारा क्वारब के पास मशीनों से संकरी जगह पर पहाड़ी का कटान कर चौड़ीकरण किया जा रहा था। डेंजर जोन के पास करीब 200 मीटर तक पहाड़ी दरकी हुई है। यह मार्ग सभी छोटे बड़े वाहनों के आवागमन के लिए सुचारू कर दिया गया है। लेकिन मार्ग अब भी यात्रियों के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। अभी भी पहाड़ी से मलबा आने का सिलसिला जारी है। हालांकि, सड़क करीब 6 मीटर तक चौड़ी हो चुकी है।