Breaking News
Oplus_131072

अल्मोड़ा के ध्रुव रावत बनें देश के नंबर एक खिलाड़ी, दो बहनें मनसा व गायत्री रावत युगल वर्ग में पांचवे पायदान पर, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। सांस्कृतिक नगरी के युवा शटलर ध्रुव रावत व दो बहनें मनसा व गायत्री रावत ने एक बार फिर प्रदेश व जिले के लोगों को गौरवान्वित किया है। ध्रुव रावत ने साल भर नेशनल सर्किट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर वर्ग के मिश्रित युगल वर्ग में देश के नम्बर एक खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि युगल वर्ग में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए वें देश में दूसरे स्थान पर पहुंच गए है। कोच डीके सेन के शिष्य रहे ध्रुव रावत इन दिनों गुवाहाटी में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने यह जानकारी दी है।

अल्मोड़ा निवासी सगी बहनों मनसा व गायत्री रावत लगातार शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के दम पर दोनों बहनें सीनियर वर्ग युगल वर्ग में पांचवे स्थान पर पहुंच गई हैं। जूनियर वर्ग में मनसा वी गायत्री रावत नंबर एक स्थान पर विराजमान है। यह दोनों बहनें वर्तमान में कोच डीके सेन के साथ प्रकाश पादुकोण एकेडमी में ट्रेनिंग कर रही हैं।

ध्रुव रावत को देहरादून के शशांक क्षेत्री व गायत्री तथा मनसा को उत्तराखंड में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स में बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की तरफ से सीधा प्रवेश मिला है। बैडमिंटन संघ ने उम्मीद जताई है कि प्रदेश को पदक दिलाने में ध्रुव, मनसा व गायत्री का अहम योगदान रहेगा। इस उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ अलकनंदा अशोक समेत बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने तीनों खिलाड़ियों व उनके परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।

Check Also

Road accident:: कुमाउं में दर्दनाक सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, 2 युवकों की मौत

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है।सीमांद …