Breaking News

Almora news:: करबला से सटे जंगल में रात में धड़ल्ले से फेंकी जा रही मिट्टी, जिम्मेदार मौन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में करबला व लोधिया से सटे जंगल क्षेत्र में अवैध रूप से सड़क किनारे मिट्टी व निष्प्रयोज्य सामग्री फेंकने का खेल धड़ल्ले से चल रहा है। रात के समय कुछ लोगों द्वारा इस अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। लंबे समय से यह अवैध गतिविधि चल रही है बावजूद इसके पुलिस व प्रशासन मौन है। मिट्टी फेंकने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से पुलिस व प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे है।

कई जगहों पर बीच हाईवे में मिट्टी फेंकी गई है। सड़क किनारे बड़े बड़े मिट्टी के टीले बन गए है। जिससे सड़क हादसे का खतरा बना हुआ है। कब्रस्तान का रास्ता भी मिट्टी से दब चुका है। जो आस पास के ग्रामीणों का पैदल रास्ता भी है। हालांकि, प्रशासन की ओर से करबला में डंपिंग जोन बनाया गया है। लेकिन नियमों का ताक पर रखकर प्रतिबंधित क्षेत्रों में मिट्टी व निष्प्रयोज्य सामग्री फेंकी जा रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार इस मामले में प्रशासन व पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत भी की। लेकिन न तो यह अवैध गतिविधि पर रोक लग सकी और न ही इसे अंजाम देने वाले लोगों और वाहन चालकों पर कोई कार्रवाई हो पाई।

इसके अलावा शहर में आने जाने वाले मुख्य मार्ग ब्राइट इंड कार्नर के पास आधी सड़क पर भवन निर्माण सामग्री फेंकी गई है। जिससे दोपहिया वाहनों के रपटने का डर बना हुआ है। ठेकेदार द्वारा बार बार बे-रोक-टोक यहां पर निर्माण सामग्री बीच फेंकी जा रही है जबकि मुख्यालय में तैनात कई बड़े अधिकारी हर रोज इसी मार्ग से आवाजाही करते है लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया।

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि वह इस मामले में अधीनस्थ अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे और अवैध रूप से मिट्टी फेंकने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

शासन व जनता के बीच सेतु का काम करते हैं पत्रकार: डीएम

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड प्रेस क्लब भवन में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी …