Breaking News

Nikay chunav:: मतदान की तैयारी पूरी, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना, कल इतने बजे से होगा मतदान

अल्मोड़ा। जिले के पांच नगर निकायों में आज मतदान होगा। चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चुनावी सभाओं, रैलियों को प्रतिबंधित कर दिया है। प्रत्याशी केवल मतदाता के घर तक पहुंचकर वोट की अपील कर रहे हैं। मतदान गुरुवार यानि कल सुबह 8 बजे से शुरू होगा। वहीं, मतदान के लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियों को भी रवाना कर दिया गया है।

 

 

जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद्र पींचा और उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीएस मर्तोलिया की देखरेख में 59 पोलिंग पार्टियों को मतपेटी और मतदान सामग्री के साथ उनके मतदेय स्थलों के लिए रवाना किया गया। नगर निगम के 40 पोलिंग पार्टियों को जीआईसी अल्मोड़ा परिसर तथा अन्य को तहसील कार्यालय रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया तथा भिकियासैंण से रवाना किया गया।

जिले के एक नगर निगम अल्मोड़ा, एक नगरपालिका चिलियानौला तथा तीन नगर पंचायत द्वाराहाट, भिकियासैंण तथा चौखुटिया के लिए कुल 59 बूथ बनाए गए हैं। जिले में पांचों निकायों में कुल 37893 मतदाता पंजीकृत हैं, जिनमें 19165 पुरुष, 18722 महिला तथा छह अन्य वर्गीय मतदाता है। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने मतदान सामग्री स्थल पर पहुंचकर जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारियों को बेहतर तालमेल के साथ निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।

Check Also

शिक्षा मौलिक अधिकार, छीन नहीं सकती सरकार, अभिभावकों ने दी आंदोलन की चेतावनी

अल्मोड़ा। विकासखंड भैंसियाछाना के ब्लॉक मुख्यालय स्थित राइंका धौलछीना को क्लस्टर विद्यालय में समायोजित किए …

preload imagepreload image
02:44