अल्मोड़ा: गुलदार भोजन की तलाश में अब रिहायशी इलाकों का रूख कर रहे है। नगर के कई मोहल्लों में आए दिन गुलदार की चहलकदमी के मामले सामने आ रहे।
ताजा मामला नगर से चीनाखान मोहल्ले का है। चीनाखान निवासी मनोज जोशी के घर के पास गुलदार दिखने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। गुलदार की चहलकदमी भवन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। देर शाम गुलदार के दिखने के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सनवाल ने बताया कि आवासीय क्षेत्र में गुलदार घुसने से लोगों में भय बना हुआ है। उन्होंने वन विभाग से मोहल्ले में पिंजरा लगाने की मांग की है ताकि कोई बड़ी अनहोनी न हो पाए।
India Bharat News Latest Online Breaking News