Breaking News
nikay chunav

अल्मोड़ा के खगमराकोट वार्ड में इस दिन होगा पुनर्मतदान, राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश

अल्मोड़ा। नगर के वार्ड संख्या 40 खगमराकोट में मतदान की गोपनीयता भंग होने के बाद यहां सभासद पद के लिए नए सिरे से मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को पुनर्मतदान के लिए आदेश जारी किया है।

आगामी 31 जनवरी को खगमराकोट वार्ड के सभासद पद के लिए पुनर्मतदान होगा और इसी दिन मतगणना और परिणाम जारी होगा। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने आदेश में कहा कि 31 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक पुनर्मतदान कराए जाने और शाम छह बजे या फिर मतदान समाप्ति के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि गत 25 जनवरी को जीआईसी अल्मोड़ा में निकाय चुनाव की काउंटिंग के दौरान वार्ड संख्या 40 खगमराकोट में मतदान की गोपनीयता भंग होने का मामला सामने आया था। पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान के दौरान मतपत्र की प्रतिपर्ण(काउंटर फॉयल) को मतदाताओं को ही दे दिया गया। इसमें मतपत्र संख्या दर्ज होती है और मतदान करते समय मतदाता इसमें हस्ताक्षर करता है जो कि गोपनीय होता है और यह दस्तावेज चुनाव कार्यालय के पास जमा होता है। लेकिन यह प्रतिपर्ण मतपत्र के साथ बैलेट बॉक्स में ही जमा हो गया था। मतगणना के दिन संबंधित वार्ड के तीन सभासद प्रत्याशियों ने आरओ के पास इसकी आपत्ति दर्ज कराई थी। उसी दिन निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खगमराकोट वार्ड का चुनाव रद्द कर दिया गया था।

खगमराकोट वार्ड में 944 मतदाता है। जिसमें 449 महिला तथा 495 पुरुष शामिल है। इस वार्ड का बूथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय दुगालखोला में बनाया गया था। जहां 23 जनवरी को मतदान हुआ और 625 मतदाताओं ने वोट किया था।

Check Also

जिला योजना की बैठक में 7475.70 लाख की योजनाएं अनुमोदित, प्रभारी मंत्री बोले- किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ न हो भेदभाव

अल्मोड़ा। विकास भवन सभागार में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक आहूत की गई। …

preload imagepreload image
14:49