अल्मोड़ा। योगासन स्पर्धा के तीसरे दिन रविवार को आर्टिस्टिक योगासन एकल पुरुष वर्ग के लिए फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश ने स्वर्ण पदक और महाराष्ट्र ने रजत पदक जीता है। वही, छत्तीसगढ़ को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस प्रतियोगिता में उत्तरप्रदेश के दो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
एचएनबी स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी प्रवी कुमार पाठक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 118.91 का स्कोर किया। और स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। महाराष्ट्र के रूपेश मोगलाली संगे 117.88 के स्कोर के साथ उपविजेता बनें और अपने स्टेट के लिए रजत पदक जीता।
इससे पहले शनिवार को आर्टिस्टिक पेयर योगासन इवेंट के फाइनल में अपने जोड़ीदार प्रभाकर सिंह के साथ गोल्ड मेडल झटकने वाले प्रकाश कुमार साहू का सिंगल इवेंट में भी दबदबा बरकरार रहा। उन्होंने 117.25 स्कोर के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों के अलावा चड़ीगढ़ से देव, आसाम से शुभाशीष बाला, हरियाणा से अर्जुन, गुजरात से मीत कुमार परमार तथा उत्तरप्रदेश से आर्यन ने प्रतिभाग किया।
मेडल सेरेमनी में खिलाड़ियों को दिए पदक
अल्मोड़ा। 38वें राष्ट्रीय खेलों की योगासन प्रतियोगिता का रविवार को तीसरा दिन था। एचएनबी स्टेडियम में आयोजित हो रही प्रतियोगिता में 22 राज्यों के 171 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। रविवार को शाम 8 बजे मेडल सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें मेयर अजय वर्मा, सीडीओ दिवेश शासनी, योगासन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदित सेठ द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल व उत्तराखंडी टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
मेयर अजय वर्मा ने कहा कि योगासन स्पर्धा को आयोजन अल्मोड़ा में होना जनपदवासियों के लिए गौरव का विषय है। योग व खिलाड़ी दोनों हमारे देश की धरोहर है। उन्होंने कहा कि नेशनल जीतकर खिलाड़ी आगे भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंचों तक योग संस्कृति को पहुंचाकर देश का नाम रोशन करेंगे।
इस दौरान सीडीओ दिवेश शाशनी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जो खिलाड़ी पदक लाने से चूके हैं वह निराश न हो बल्कि और आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक मेहनत के साथ तैयारी करें।