अल्मोड़ा: पेंशन में वृद्धि, राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर सोमवार को राज्य आंदोलनकारियों ने गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया। और मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की। मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चिकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
राज्य आंदोलनकारियों को मिले क्षैतिज आरक्षण प्रमाण के प्रमाण पत्र बनाने में जिला प्रशासन द्वारा अनावश्यक विलंब किये जाने पर गहरा रोष व्यक्त किया तथा शीघ्र प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की। राज्य आंदोलनकारियों ने जीवित प्रमाण पत्र के लिए भी स्पष्ट निर्देश राजस्व उपनिरीक्षकों को जारी करने की मांग की है।
राज्य आंदोलनकारियों को 20 हजार रूपये पेंशन देने, वंचित राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण किए जाने तथा आश्रितों को शीघ्र पेंशन देने की भी मांग की है। प्रदेश सरकार पर राज्य आंदोलनकारियों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए लंबित मांगों पर कार्यवाही न होने स्थिति में पंद्रहवें दिन बाद दोबरा धरना देने उसके बाद अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है।
धरना प्रदर्शन में ब्रह्मानंद डालाकोटी, दौलत सिंह बगड़वाल, मोहन सिंह, हेम जोशी, गोपाल बनौला, शिवराज बनौला, लक्ष्मण सिंह, तारा तिवारी, बसंत जोशी, पूरन सिंह, दिनेश शर्मा, कृष्ण चन्द्र, पान सिंह, शंकर दत्त, कुंदन सिंह, तारा भट्ट, बिसंभर दत्त, महेश पांडे, कैलाश राम, देवनाथ गोस्वामी सहित कई राज्य आंदोलनकारी शामिल रहे।