रुद्रपुर (उधमसिंह नगर)। उत्तराखंड में चुनाव का माहौल है। आयोग के सख्त निर्देशों के बावजूद भी राजनीतिक कार्यक्रमो में कई जगह खासा भीड़ जुट रही है। ऐसे में कोरोना के मामलों का भी ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में एक ऐसा अनोखा नामांकन सामने आया है जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया।
समाजवादी पार्टी के रुद्रपुर प्रत्याशी ने पीपी किट पहन कर अपना नॉमिनेशन किया है। जिसके बाद वह चर्चाओं में है।
उधम सिंह नगर में आज नामांकन के आखिरी दिन अलग अलग पार्टियो के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जो कि चर्चा का विषय बन गयी

सपा के रुद्रपुर प्रत्याशी सतपाल ठुकराल पीपीई किट पहन कर नामंकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। सपा प्रत्याशी के पीपीई किट में होने की झलक जैसे ही दिखाई दी, वह एक चर्चा का विषय बन गयी और लोग उन्हें गौर से देखने लगे।
सपा प्रत्याशी रुद्रपुर सतपाल ठुकराल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते कई लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी। कोरोना के खतरे को देखते हुवे वह प्रशासन के सभी नियमों का पालन कर रहें हैं।
India Bharat News Latest Online Breaking News