Breaking News
Oplus_131072

पातालदेवी मंदिर में हुई वनाग्नि सुरक्षा गोष्ठी, वनाग्नि रोकथाम को लेकर लोगों को किया जागरूक

अल्मोड़ा: फायर सीजन से निपटने के साथ ही वन विभाग जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इसी क्रम में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दुलगांव वन पंचायत अंतर्गत नगर के पातालदेवी मंदिर में गोष्ठी आयोजित कर स्थानीय लोगों को वनाग्नि रोकथाम को लेकर जागरूक किया गया।

गोष्ठी के बीट अधिकारी पूनम पंत ने शिवालय में दर्शन को पहुंचे सैकड़ों स्थानीय लोगों को वनाग्नि से होने वाले दुष्प्रभाव व उसके रोकथाम को लेकर जानकारी दी। ग्रामीणों को बताया कि वनाग्नि को सरकार ने आपदा घोषित किया है। ऐसे में इसकी रोकथाम में जनसहभागिता जरूरी है, बिना स्थानीय लोगों के वनाग्नि की घटनाओं से नहीं निपटा जा सकता है।

उन्होंने ग्रामीणों से आस पास के जंगलों में आग लगने पर तुरंत इसकी सूचना वन विभाग के कंट्रोल रूम या फिर अधिकारियों को देने और वनाग्नि रोकथाम में वन​ विभाग का सहयोग करने करने की अपील की गई। यहां सरपंच प्रमोद जोशी समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
17:52