अल्मोड़ा। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा अल्मोड़ा में एक बड़े सियासी तूफान को थामने में सफल रही है। टिकट कटने के बाद से नाराज चल रहे डिप्टी स्पीकर व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान तथा डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल को भाजपा ने आखिरकार मना लिया है।
दरअसल, टिकट वितरण के बाद से डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान व ललित लटवाल पार्टी संगठन से नाराज चल रहे थे। यहां तक कि बीते दिन दोनों नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ बैठक कर किसी एक के निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने के मामले को हवा दे दी थी। जिसके बाद भाजपा के हाथ पांव फूल गए थे। संगठन व पार्टी पदाधिकारी लगातार दोनों नेताओं को मनाने में जुटे हुवे थे। यही नही उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी भी आज अल्मोड़ा पहुंची। चटर्जी ने दोनों नेताओं की समस्याएं सुन उन्हें मना लिया।
उत्तराखंड चुनाव सह प्रभारी लॉकेट चटर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में एकजुट होकर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी एकजुट होकर बीजेपी को जीत दिलाने का काम करेंगे।
चौहान ने बताया नाराजगी का कारण-
डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा एक कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। जिस पार्टी से उनकी पहचान बनी है वह उस पार्टी के साथ कभी गद्दारी नहीं कर सकते। चौहान ने कहा कि चुनाव लड़ने व लड़वाने को लेकर शीर्ष नेतृत्व द्वारा उनसे एक बार पूछा तक नहीं, जिसको लेकर वह नाराज थे। उन्होंने कहा कि दावेदारी का हक सभी को है। आगामी चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी के लिए एकजुट होकर काम करेंगे।
India Bharat News Latest Online Breaking News