Breaking News
Death
Death, प्रतीकात्मक फोटो

अल्मोड़ा:: किशोरी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

अल्मोड़ा। बागेश्वर निवासी एक किशोरी की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई। बेस अस्पताल में डॉक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। किशोरी की मौत के बाद उसके स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के महतगांव निवासी प्रकाश सिंह की 15 वर्षीय बेटी वर्षा की करीब तीन दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी। परिजन उसे एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर के दवा देने के बाद से किशोरी की तबीयत और बिगड़ने लगी।

शनिवार देर शाम परिजन किशोरी को लेकर बागेश्वर से बेस अस्पताल अल्मोड़ा के लिए रवाना हुए। देर रात करीब दस बजे अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी बेस चौकी एसआई सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार को पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की ओर से कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है।

इस मामले में जानकारी के लिए बेस अस्पताल के प्रभारी एमएस डॉ दास गुप्ता से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Check Also

पंचायत चुनाव 2025:: पहले चरण के चुनाव की वोटिंग कल, अल्मोड़ा में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन तैयार

जिले में 1382 पदों पर होगा चुनाव, 3837 उम्मीदवार चुनावी मैदान में पहले चरण में …

preload imagepreload image
18:00