अल्मोड़ा: जिले में अवैध खनन व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने की गतिविधियां लगातार बढ़ रही है। खनन व भू-माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद है कि धड़ल्ले से सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने का काम किया जा रहा है।
ताजा मामला यहां नगर के लोअर माल रोड पांडेखोला का है। जहां हाईवे किनारे सरकारी जमीन में बिना अनुमति के जेसीबी से कटिंग की जा रही थी। सूचना के बाद शनिवार शाम नायब तससीलदार डीएस सलाल के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जेसीबी आपरेटर खुदाई करने की अनुमति से संबंधित कोई प्रपत्र नहीं दिखा पाया। टीम की पूछताछ में जेसीबी आपरेटर ने बताया कि सुनीता होटल के स्वामी अरूण वर्मा के कहने पर उसने जेसीबी से खुदाई की है।
नायब तहसीलदार डीएस सलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खुदाई किए गए स्थल का राजस्व भू अभिलेखों से मिलान करने पर 117 वर्ग मीटर में खुदाई कर पत्थर व मलबा निकाला गया है। जिसमें हिल साइड को करीब पांच मीटर उचाई पर खुदाई की गई है। जेसीबी द्वारा 585 घन मीटर सरकारी भूमि पर खनन किया हुआ पाया गया। जिसका खननकर्ता को कोई कानूनी अधिकार नहीं है।
प्रशासन की टीम ने खनन में लगी मंगलता लिंगुणता निवासी खीमपाल सिंह बिष्ट की जेसीबी संख्या यूके 01 सीए 1343 को सीज कर दिया है। सुरक्षा के दृष्टिगत जेसीबी मशीन को मौके पर मौजूद इफत्कार हुसैन, निवासी कर्बला के सुपुर्द कर दिया है। प्रशासन इस पूरे मामले में आवश्यक कार्यवाही में जुट गया है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी नगर क्षेत्र व आस पास के इलाकों में खनन और अतिक्रमण की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। अतिक्रमणकारियों व खनन प्रेमियों के साथ अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कुछ मामलों पर महज खानापूर्ति कर उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण व खनन के बढ़ते मामलों से अब प्रशासन व विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है।