अल्मोड़ा। नगर से लगे पेटशाल के पास मंगलवार शाम एक सड़क हादसा हो गया। बाड़ेछीना से अल्मोड़ा को आ रही कार संख्या यूके 01 टीए 4520 पेटशाल के पास अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।
घटना की सूचना के मिलने के बाद आस पास क्षेत्र में डयूटी में तैनात पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान व स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे। हादसे में घायल चार लोगों को रेस्क्यू कर सड़क तक लाया गया। जिसके बाद उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में तीन घायलों रवि मेहता निवासी बिंतोला, रोहित मेहता निवासी पेटसाल तथा हिमांशु बिष्ट निवासी फलसीमा को सामान्य चोटें आई है। जिनको पेटसाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा हैं। जबकि चौथे घायल नितेश को अधिक चोट होने के चलते उसे निजी वाहन से बेस अस्पताल को रेफर कर दिया है।
India Bharat News Latest Online Breaking News