अल्मोड़ा। नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने दर्ज मुकदमे में बीएनएस व पॉक्सो एक्ट की धारा बढ़ा दी है। पुलिस फिलहाल इस मामले में आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, बीते 28 फरवरी को सोमेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग भतीजी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया कि उसकी भतीजी शिवरात्रि के दिन मेला देखने के लिए घर से निकली थी। लेकिन वापस घर नहीं लौटी। पुलिस ने बीएनएस व पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।
एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर नाबालिग की तलाश के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कई शहरों में दबिश देकर गत मंगलवार को लखनऊ से गुमशुदा नाबालिग बालिका को 25 वर्षीय सुरेन्द्र सिंह बोरा उर्फ सूरज के पास बरामद किया।
थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह ने बताया कि पीड़िता के बयानों के आधार पर दर्ज मुदकमें में धारा 64(1) बीएनएस व 3(1)/4 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
India Bharat News Latest Online Breaking News